logo

रांची : SIP अबैकस का हुआ आयोजन, 4 बार लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड में दर्ज कर चुका है नाम

abacus.jpg

रांचीः 
एसआईपी एकेडमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अखिल झारखंड राज्य एसआईपी प्रोडिजी 2023 का आयोजन किया। इसमें रांची, जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, झुमरी तलैया, बोकारो, चास, धनबाद, डाल्टनगंज, चक्रधरपुर, खूंटी, देवघर, मधुपुर के 62 एसआईपी लर्निंग सेंटरों से 2000 प्रतिभागियों ने अबेकस, ब्रेन जिम और मानसिक अंकगणितीय कौशल कॉम्पिटशन में भाग लिया।  'एसआईपी प्रोडिजी प्रतियोगिता 4 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है। एसआईपी अकादमी झारखंड राज्य में 18वीं बार एवं भारत और विदेशों में 19 अंतर्राष्ट्रीय अबैकस और मानसिक अंकगणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाली एकमात्र भारतीय अबैकस कंपनी है। 


16 चैंपियन एवं 434 बच्चे विजेता रहे
एसआईपी एकेडमी इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश विक्टर ने कहा कि "यह देखकर खुशी हो रही है कि एसआईपी अबेकस के कई पूर्व छात्र शिक्षा और करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं।" अबेकस के कुल 8500 बच्चों में से 2000 चुनिन्दा बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से कुल 16 चैंपियन एवं 434 बच्चे विजेता रहे। प्रतियोगिता के बाद बच्चों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रतियोगियों ने पांच मिनट में सौ से दो सौ तक गणित के सवाल हल किये। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी, डॉ. एम तमिलवनन (डी.आई.जी. सी. आई.डी.) और रोशन सिंह (झारखण्ड मुक्ति मोर्चा), स्कूल प्रिंसिपल आचार्यकुलम सुजाता कौरा, परम शाह (फास्टेस्ट कलाकार) प्रबंध निदेशक एसआईपी अकादमी इंडिया एंड इंटरनेशनल दिनेश विक्टर, क्षेत्रीय प्रबंधक शुभजीत मलिक, प्रमुख फ्रेंचाइजी और कौशल विकास संजीव मेनन, प्रबंधक उत्पाद- अरुण रामचंद्रन झारखंड राज्य प्रमुख इकबाल सिंह होरा, क्षेत्र प्रमुख सुरेंद्र सैनी मौजूद थे।

 
क्या है एसआईपी अकादमी 
बता दें कि एसआईपी (सोशेबल इंटेलेक्चुअल प्रोग्रेसिव) अकादमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक बच्चों का कौशल विकास संगठन है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। SIP अकादमी भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम वर्षों के शोध और परीक्षण के बाद विकसित किए गए हैं और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हैं। ये कार्यक्रम बच्चों में विभिन्न कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। 6-12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए खुला कार्यक्रम 'ब्रेन जिम अभ्यास को अबेकस पद्धति के साथ एकीकृत करता है जिसे मानसिक अंकगणित के रूप में जाना जाता है, जो बच्चे के मस्तिष्क की क्षमता को अधिकृतम करता है। SIP प्रोग्राम दुनिया भर के 14 देशों में 800 से अधिक केंद्रों के साथ उपलब्ध है। वर्तमान में हमारे कार्यक्रम में 1,10,000 छात्र है। एसआईपी एकेडमी इंडिया दुनिया की इकलौती अबेकस कंपनी है जो बच्चे के मानसिक गणनात्मक कौशल में 5 गुना सुधार की गारंटी देती है। यह एक आईएसओ 9001: 2008 प्रमाणित संगठन है। SIP अकादमी इंडिया जनवरी 2002 से भारत में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने स्थापना के बाद से 23 राज्यों दिल्ली (NCR), हरियाणा, . पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पांडिचेरी, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, असम, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के 350 शहरों में 800 शिक्षण केंद्रों में 7,50,000 बच्चों को प्रशिक्षित किया है। ।